व्हाट्सएप्प ज्वाइन
टेलीग्राम ज्वाइन

छत्तीसगढ़ बीएड काउंसलिंग 2024-25 प्रक्रिया शुरू, मेरिट लिस्ट जारी

छत्तीसगढ़ राज्य में द्विवर्षीय बीएड पाठ्यक्रम 2024-25 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। राज्य के अभ्यर्थी जो प्री बीएड परीक्षा में उत्तीर्ण कर लिया है और छत्तीसगढ़ राज्य के प्राइवेट बीएड कॉलेज / सरकारी बीएड कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते है। तो आपको बता दें राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, छत्तीसगढ़ रायपुर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार CG B.Ed. Counselling Online Form शुरू 05 सितम्बर 2024 को की जाएगी। Chhattisgarh BEd Counselling 2024 के लिए दिनाँक 5 सितम्बर 2024 को सीजी बीएड काउंसलिंग ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते है। बीएड ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आवेदन कैसे करें, काउंसलिंग शुल्क एवं अन्य जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ लेवें।

Chhattisgarh BEd Counselling
Chhattisgarh BEd Counselling

CG BEd Counselling 2024 Details

पाठ्यक्रम का नामबीएड (Bachelor of Education)
कोर्स समय2 वर्ष
काउंसलिंग मोडऑनलाइन
काउंसलिंग चरण 2 चरण
आर्टिकल नामChhattisgarh B.Ed. Counselling 2024-25
आधिकारिक वेबसाइटscert.cg.gov.in

CG BEd Counselling 2024 Last Date

छत्तीसगढ़ बीएड काउंसलिंग 2024 दो चरण में पूरा होगा इसके लिए विभागीय विज्ञापन जारी कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए आवेदन फॉर्म अप्लाई करना चाहते है। वे नीचे लिस्ट किये गए CG BEd Counselling 2024 Last Date को ध्यान से देखें और अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म अप्लाई कर देवें।

CG BEd Counselling 2024 प्रथम चरण

छत्तीसगढ़ राज्य BEd Counselling Registration Date 2024 विभागीय विज्ञापन में 05 सितम्बर 2024 से 11 सितम्बर 2024 तक निर्धारित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी इस तिथि तक पंजीयन करके एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई कर सकते है।

  • आवेदन शुरू : 05 सितम्बर 2024
  • अंतिम तिथि : 11 सितम्बर 2024
विवरणदिनाँक
प्रथम लिस्ट जारी एवं दावा आपत्ति16.09.2024 – 18.09.2024 ( जारी )
प्रथम चरण लिस्ट19.09.2024
महाविद्यालय में प्रवेश19.09.2024 – 24.09.2024 
रिक्त सीटों की जानकारी25.09.2024
द्वितीय लिस्ट जारी एवं दावा आपत्ति26.09.2024 – 27.09.2024
प्रथम चरण द्वितीय लिस्ट30.09.2024
महाविद्यालय में प्रवेश30.09.2024 – 07.10.2024
रिक्त सीटों की जानकारी08.10.2024

CG BEd Counselling 2024 द्वितीय चरण

बीएड कॉलेज Chhattisgarh BEd Admission 2024 के अभ्यर्थी प्रथम चरण में नाम नहीं आने पर द्वितीय चरण के लिए आवेदन कर सकते है। आपको बता दें कि द्वितीय चरण BEd Counselling Online Application के लिए अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 तक आवेदन स्वीकार किया जायेगा।

  • आवेदन शुरू : 10 अक्टूबर 2024
  • आवेदन अंतिम तिथि : 14 अक्टूबर 2024
विवरणदिनाँक
द्वितीय चरण की प्रथम लिस्ट जारी एवं दावा आपत्ति17.10.2024 – 18.10.2024
द्वितीय चरण की प्रथम लिस्ट21.10.2024
महाविद्यालय में प्रवेश21.10.2024 – 25.10.2024 
रिक्त सीटों की जानकारी28.10.2024
द्वितीय चरण की द्वितीय लिस्ट जारी एवं दावा आपत्ति29.10.2024 – 30.10.2024
द्वितीय चरण की द्वितीय लिस्ट04.11.2024
महाविद्यालय में प्रवेश04.11.2024 – 11.11.2024
रिक्त सीटों की जानकारी12.11.2024

Chhattisgarh BEd Admission 2024 Eligibility Criteria

बीएड में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थी को प्री बीएड उत्तीर्ण होने के साथ-साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • स्नातक / स्नातकोत्तर : 50 प्रतिशत अंक
  • पात्र अभ्यर्थी के लिए 5 प्रतिशत की छूट

CG Bed Admission 2024 for Age Limit

यदि आप बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते है। तो अभ्यर्थी की कम से कम आयु दिनाँक 21 दिसंबर 2024 को 20 वर्ष होना चाहिए।

CG BEd Online Registration 2024 Documents Required

  • प्री बीएड परीक्षा का अंकसूची या इंटरनेट कॉपी।
  • स्नातक / स्नातकोत्तर की तीनों वर्षो की अंकसूची।
  • आयु के लिए 10वीं / 12वीं अंकसूची।
  • मूल निवासी के लिए स्थायी निवास प्रमाण पत्र।

Chhattisgarh Bed Counselling Registration 2024

बीएड प्रवेश के लिए Cg bed Counselling 2024 Registration नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है। सीजी बीएड काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के निम्न स्टेप इस प्रकार है :

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट scert.cg.gov.in पर जाना है।
  • बीएड काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पंजीयन पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर दर्ज, OTP एवं पासवर्ड बना लें।
  • लॉगिन करें और आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • शुल्क भुगतान करें।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट आउट निकल लेवें।

Important Links

हर सपने को हकीकत में बदलने का एक समय होता है।

Leave a Comment

Join Now